ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अड़ियल रवैया छोड़े भाजपा, किसानों से बातचीत कर निकाले समाधान : भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व सीएम ने कहा-केंद्र जानबूझ कर टकराव के हालात कर रहा पैदा
Advertisement

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (ट्रिन्यू)

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आंसू गैस, वाटर कैनन और बल प्रयोग पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर टकराव के हालात पैदा कर रही है, जबकि उसे किसानों के साथ बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए।

Advertisement

अब तक किसानों का पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है और वह अपील करते हैं कि भविष्य में भी यह पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। लेकिन भाजपा सरकार आंदोलन को दबाने के लिए हिंसक रुख अपना रही है, जो निंदनीय व अलोकतांत्रिक है।

हुड्डा का कहना है कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार गिर रही है। भाजपा सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए। उनकी मांगों का समाधान कर तुरंत जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए।

जारी बयान में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी देने का वादा किया था। यही वादा भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म करवाते हुए भी दोहराया था। लेकिन किसानों को दिए गए आश्वासन के मुताबिक आजतक एमएसपी कमेटी का कोई अता-पता नहीं है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

ऐसे में किसान सरकार के सामने अपनी मांग नहीं रखेंगे तो क्या करेंगे?

किसानों को दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक कदम है। लोकतंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से कहीं भी आने-जाने या अपनी बात कहने का अधिकार है। लेकिन भाजपा किसानों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है।

Advertisement