मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा : सैलजा

सिरसा लोकसभा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है। किसान कहीं खाद के लिए भटक रहे हैं तो कहीं जलभराव से फसलें चौपट...
सांसद सैलजा
Advertisement

सिरसा लोकसभा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है। किसान कहीं खाद के लिए भटक रहे हैं तो कहीं जलभराव से फसलें चौपट हो रही हैं। कहीं सेम की समस्या से भूमि बंजर हो रही है। डबवाली क्षेत्र के ग्रामीण गांव टेल तक पानी न पहुंचने से धरनारत हैं, लेकिन सरकार सुनवाई करने को तैयार नहीं। सैलजा ने आरोप लगाया कि नहरों का पानी अंतिम छोर तक पहुंचने के सरकारी दावे झूठे हैं। नहरों की सफाई और मरम्मत न होना, तटबंध मजबूत न करना और पानी का अनुचित वितरण इस संकट की जड़ है। उन्होंने कहा कि चौटाला माइनर के टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर किसान 10 दिनों से आंदोलनरत हैं।

सांसद सैलजा ने कहा कि किसानों ने 10 प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें टेल क्षेत्र में स्थायी सिंचाई व पेयजल व्यवस्था, एफएसडी सिस्टम की बहाली और प्रभावित किसानों को विशेष मुआवज़ा शामिल है। उनका कहना था कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा वाटर बॉक्स पर मोगे बंद कर पानी रोका गया। अधिकारियों की मौजूदगी में 4 हिस्से पानी मिला, पर जाते ही आधा रह गया। सैलजा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं किया तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज करेगी।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments