अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा संगठन, डीएमसी में ठनी
भाजपा के तेवर जिले में अफसरशाही के सामने ‘पस्त’ नजर आ रहे हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान से पार्टी की हो रही फजीहत से आहत जिला संगठन ने मुख्यमंत्री से जिला म्युनिसिपल कमिश्नर के तबादले की मांग करते हुए शिकायत की है। म्युनिसिपल कमिश्नर संजय बिश्नोई ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने को लेकर जिला अध्यक्ष से लेकर भाजपा सरकार के कई विधायकों और नेताओं की किरकिरी करवाई है, उससे न केवल भाजपा संगठन हैरान-परेशान है, जनता में भी यह संदेश जा रहा है कि एक अफसर के सामने भाजपा संगठन असहाय कैसे बन गया। गौरतलब हैं कि फतेहाबाद जिला में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषदों व पालिकाओं ने डीएमसी की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में हो रही धक्काशाही से व्यापारी और दुकानदार बुरी तरह आहत हैं । डीएमसी की कार्रवाई के विरोध में फतेहाबाद और टोहाना के बाजार तक बन्द हुए। इस नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा संगठन आगे आया। भाजपा के जिला प्रधान ने यह दावा करते हुए कि उनकी सीएम नायब सैनी से दिवाली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने के बारे बात हो गई है। उन्होंने इस वादे के साथ वीडियो जारी करके व्यापारियों को आश्वस्त किया कि दिवाली तक अभियान रोक दिया गया है लेकिन हैरानी की बात है कि अगले दिन सुबह ही नगर परिषद ने तोड़फोड़ शुरू की दी। पुष्ट सूत्रों ने बताया कि डीसी ने जिला नगर आयुक्त को दिवाली तक अभियान रोकने के लिए कहा था लेकिन डीएमसी ने उनके आदेशों को भी दरकिनार कर दिया। जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा का कहना है कि डीसी ने जिले के तीनों एसडीएम की मौजूदगी में अभियान रोकने का आश्वासन दिया था।