भाजपा नेता जय भगवान शर्मा ने किया गांवों का निरीक्षण
मारकंडा नदी के पानी ने पिहोवा के दर्जनों गांवों में भारी तबाही मचाई है। जल भराव के कारण हलके की हजारों एकड़ भूमि पानी की चपेट में आ गई। गांव शेरगढ़, डबरा, जलबेड़ा, झांसा, दीवाना, जीत नगर, आधोया, बीबीपुर समेत...
Advertisement
मारकंडा नदी के पानी ने पिहोवा के दर्जनों गांवों में भारी तबाही मचाई है। जल भराव के कारण हलके की हजारों एकड़ भूमि पानी की चपेट में आ गई। गांव शेरगढ़, डबरा, जलबेड़ा, झांसा, दीवाना, जीत नगर, आधोया, बीबीपुर समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पानी से सैकड़ों एकड़ में फसलें तबाह हो चुकी हैं, वहीं पशुओं के लिए भी भारी समस्या खड़ी हो गई है। बाढ़ पीड़ितों की समस्या जानने आज फिर भाजपा नेता जय भगवान शर्मा झांसा, नैंसी, जलबेड़ा, बीबीपुर समेत कई गांवों में गए और पीड़ितों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन हर तरह से आपके साथ खड़ा है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। वह इस मामले को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे और किसानों की समस्याओं का हर तरह से निदान कराएंगे।
Advertisement
Advertisement
×