ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाजपा नेता देशराज पोसवाल ने शिविर में की कांवड़ियों की सेवा

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए चौधरी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक कर्म चंद भरोली और उनके सहयोगियों द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता देशराज...
कांवड़ शिविर में भाजपा नेता देशराज पोसवाल शिविर संचालकों के साथ। -निस
Advertisement

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए चौधरी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक कर्म चंद भरोली और उनके सहयोगियों द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता देशराज पोसवाल पहुंचे। उन्होंने स्वयं कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य अर्जित किया और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।

पोसवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जो समाज में आपसी भाईचारे

Advertisement

और सकारात्मकता का संदेश देती है। उन्होंने कर्म चंद भरोली और उनकी टीम के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास कांवड़ियों को सुविधा और प्रेरणा प्रदान करते हैं।

शिविर में कांवड़ियों को ठंडे पेय, भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई। पोसवाल ने सभी से शिवभावना और समाज में सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया और बाबा भोलेनाथ से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की।

Advertisement