भाजपा नेता बख्तावर सिंह ने किया ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
बाबैन, 10 मई (निस) बालाजी क्रिकेट क्लब भैणी द्वारा अंडर-17 ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता व समाजसेवी बख्तावर सिंह भैणी द्वारा किया गया व अध्यक्षता खिड़की के पूर्व सरपंच सुखबीर सैनी...
बाबैन, 10 मई (निस)
बालाजी क्रिकेट क्लब भैणी द्वारा अंडर-17 ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता व समाजसेवी बख्तावर सिंह भैणी द्वारा किया गया व अध्यक्षता खिड़की के पूर्व सरपंच सुखबीर सैनी ने की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों से कुल 16 टीमों ने भाग लेकर शानदार क्रिकेट खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बख्तावर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का माध्यम बनती हैं। उन्होंने आयोजकों को इस पहल के लिए बधाई दी और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। प्रतियोगिता के पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें कई टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बीड़ सुजरा की टीम ने जलालुद्दीन की टीम को व गुढ़ी की टीम ने गुढ़ा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। बालाजी क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों आर्यन सैनी, साहिल भैणी, बिन्दर भैणी और अजय भैणाी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी व सम्मान पत्र प्रदान का सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सरपंच सलिन्द्र सिंह, मोहित सैनी, दर्शन लाल पटवारी, भाजपा नेता प्रदीप बिन्ट, गुरदेव सिंह लखमड़ी, रिंकू संघौर, जगतार सिंह, अरुण कुमार के अलावा गांव के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं व खेल प्रेमियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।

