मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही भाजपा’

कलायत, 3 जुलाई (निस) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने भाजपा सरकार पर कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष बृहस्पहतवार को कलायत में पत्रकार वार्ता कर रहे...
Advertisement

कलायत, 3 जुलाई (निस)

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने भाजपा सरकार पर कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष बृहस्पहतवार को कलायत में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली सस्ती करने का वादा किया था, लेकिन अब दाम बढ़ा दिए हैं और बिजली निगम को निजी कंपनियों को सौंपने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रही है। भाकियू इसका पुरजोर विरोध करेगी। आजाद ने बताया कि बिजली निगम के अधिकारी मनमर्जी से बिल भेजकर उपभोक्ताओं और किसानों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए, खासकर प्रदूषण के मुद्दे पर। उनका कहना था कि बड़ी कंपनियां विदेशों से टायर जलाती हैं तो सरकार चुप रहती है, लेकिन किसानों द्वारा पराली जलाने पर मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने 10 साल पुराने वाहनों को हटाने की बात के साथ 13 साल पुराने जहाजों को उड़ाने की अनुमति देने पर भी नाराजगी जताई, हाल ही में पुराने जहाजों के कारण हुए हादसों का भी जिक्र किया। रवि आजाद ने घोषणा की कि क्षेत्र में बिजली-पानी, खाद, बिजली पोल और ड्रेन की सफाई जैसी समस्याओं को लेकर 4 जुलाई को कैथल लघु सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन की बैठक होगी। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments