अपने स्वार्थ के लिए समाज का भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास कर रही भाजपा : अकरम खान
बीती शाम कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक चौधरी अकरम खान, पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष फोम लाल, संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी तृप्ता...
जगाधरी में कांग्रेस की ग्रामीण इकाई की बैठक में मंच पर मौजूद विधायक चौधरी अकरम खान, जिला अध्यक्ष ग्रामीण नरपाल सिंह गुर्जर व अन्य। -हप्र
Advertisement
बीती शाम कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक चौधरी अकरम खान, पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष फोम लाल, संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी तृप्ता ठाकुर, रीना बाल्मीकि, निर्मला चौहान मुख्य रूप से मौजूद रही। जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी अकरम खान ने कहा कि संगठन मजबूती हम सभी की प्राथमिकता है। इसके सभी को शिद्दत से काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्वार्थ के लिए समाज का भाईचारा बिगाड़ने कि प्रयास कर रही है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष फोम लाल ने कहा कि पंचायती राज संगठन को हर क्षेत्र में मजबूत करना है। इसे लेकर जल्दी ही पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जन जन तक कांग्रेस की सोच को पहुंचाने का काम करना है। पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण नरपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि सभी टीम भावना से काम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच को जनमानस तक पहुंचाना है। उ
Advertisement
इस अवसर पर युवा नेता आकाश बतरा, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, प्रो. राय सिंह गुर्जर, भूपेंद्र जयरामपुर, जिला परिषद सदस्य नरवैल सिंह, परमजीत सिंह, जयचंद कश्यप, अनिल संधू मौंटी, दलीप जुड्डा, राजीव भारद्वाज, अमित मुजाफत, मोनू वालिया आदि मौजूद रहे।
Advertisement