आमजन की सरकार है भाजपा : कृष्ण बेदी
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार की आमजन की सरकार है। सभी विकास परियोजनाएं तथा जन हितैषी नीतियां गांव, गरीब तथा किसान के कल्याण पर फोकस रखते हुए क्रियान्वित की जा रही है। विकास कार्यों के लिए निर्धारित बजट का एक-एक पैसा पारदर्शिता के साथ खर्च हो रहा है। किसान हित में सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि तथा ऑनलाइन पंजीकरण पर फसल खरीद तथा 72 घंटे में रकम अदायगी जैसे कारगर फैसले लिए गए हैं। युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। आने वाले समय में हरियाणा के अन्य इलाकों के साथ नरवाना भी प्रगति का मॉडल बनेगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को विधानसभा हलका के गांव नारायणगढ में आयोजित ग्रामीण सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
ग्रामीणों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने विकास घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए कहा कि करीब 18 करोड़ रुपये की लागत का बड़ा प्रोजेक्ट सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत नारायणगढ सहित रेवर, पदार्थ खेड़ा तथा ढाबी टेक सिंह के ग्रामीणों को निकट भविष्य में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत द्वारा रखी डॉ. बी आर अम्बेडकर भवन निर्माण, बिजली लाईन बदलवाने, पाईप लाईन बदलवाने, खेतों, ढाणियों के रास्ते को पक्का करने, लाइब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर, सभी चैपालों का निर्माण, श्मशान घाट की चारदिवारी व मुख्य द्वार, पार्क का निर्माण, पंचायत भवन व आंगनवाडी भवन निर्माण, स्टेडियम निर्माण तथा ज्योतिभाई फूले भवन निर्माण सहित सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को जल्द ही एस्टिमेट बनाने के लिए कहा और बताया कि इन सभी कार्यों पर करीब 2 से ढाई करोड़ रुपये खर्च आएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आगामी 17 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नरवाना की नई अनाज मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मौके पर सरपंच केवल, साधु राम सैनी, मांगे राम सैनी, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, विशाल मिर्धा, दिनेश गोयल, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा, हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा व प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।