बिहार में भाजपा की सरकार बनना तय : सत्यप्रकाश जरावता
बिहार विधानसभा चुनाव से लौटे अनुसूचित जाति हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि वहां भाजपा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
मानेसर में शुक्रवार को भारत सरकार के ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत अवसर पर जरावता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे “वोट चोरी” के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी कि आरोप लगाने से पहले वे अपनी पार्टी के अंदर झाँक कर देखें कि उन्होंने कुमारी शैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया।
राहुल गांधी की नींद अब खुली : सत्यप्रकाश जरावता
जरावता ने कहा कि “राहुल गांधी की नींद अब जाकर खुली है। अगर उन्हें हार का कारण जानना है तो शैलजा और तंवर से पूछें, वे सब बताएंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज के साथ अन्याय किया है—फिर चाहे वह पंजाब में राजा वड़िंग द्वारा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह का अपमान हो या मिर्जापुर कांड, जिसमें दलितों को जिंदा जलाया गया था। हरियाणा में भी कांग्रेस शासन में दलित बस्तियों को जलाया गया था, जिसे समाज आज तक नहीं भूला।
जरावता ने कहा कि भाजपा ने हमेशा अनुसूचित जाति के महापुरुषों को सम्मान दिया है और उनकी जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा और केंद्र में विकास कार्यों के बल पर सत्ता में आई है, जबकि कांग्रेस ने नौकरी को “पर्ची और खर्ची” से जोड़ा। भाजपा सरकार ने योग्य गरीब युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने का काम किया है।
