Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा जाति-धर्म की राजनीति में उलझा रही : सुशील गुप्ता

आप प्रदेशाध्यक्ष ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डाॅ. सुशील गुप्ता व जगमग मटौर।  -हप्र
Advertisement

अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्पित करके और दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश अपराध, बेरोजगारी, नशाखोरी और भ्रष्टाचार में डूब चुका है। सरकारें सत्ता के नशे में इतनी अंधी हो चुकी हैं कि उन्हें जनता के दर्द का कोई अहसास ही नहीं है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हाल ही में एडीजीपी वाई पूरन कुमार और एएसआई सुशील की आत्महत्या इस सरकार की सबसे बड़ी असफलता है। जब वर्दी में तैनात अधिकारी खुद को असुरक्षित और असहाय महसूस करें तो यह सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है। इस प्रदेश में न तो अब किसान सुरक्षित है, न जवान, न ही मजदूर। हर वर्ग की आवाज़ को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता अब सत्ता परिवर्तन ही नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है, लेकिन भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को जात-पात और धर्म की राजनीति में उलझा रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा आज क्राइम में नंबर वन बन चुका है। हर जिले में रोजाना हत्या, फिरौती, बलात्कार, छेड़छाड़ और गैंगरेप की घटनाएं बढ़ रही हैं।

जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर अरविंद केजरीवाल के मॉडल को जनता तक पहुंचाएं। जगमग मटौर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अब पिता-पुत्रों की पार्टी बनकर रह गई है। सत्ता की लालच और पुत्र मोह ने कांग्रेस को समाप्त कर दिया है। सम्मेलन में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुरेन्द्र अहलावत, जिला प्रभारी डॉ. रजनीश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर लोहान, प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ सतबीर गोयत, प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर चहल, पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, जगतार सिंह, मालविंदर सिंह, निरंजन गुर्जर, अमरेन्द्र व जसविंद्र खरकां मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×