Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समाज को बांटने की राजनीति कर रही भाजपा : बृजेंद्र सिंह

सद्भाव यात्रा का दूसरा चरण संपन्न, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने की शिरकत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के इसराना में पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते कांग्रेस कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की दूसरे चरण की सद्भाव यात्रा शनिवार को संपन्न हो गई। उन्होंने इसराना हलके के गांव इसराना, कालखा, लौहारी, औसरी, भालसी, मतलौडा व कवि में जनसंपर्क किया। उन्होंने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'वोट चोरी के मुद्दे' पर होने वाली रैली में ग्रामीणों से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे लगता है कि चुनाव हो या न हो, कोई फायदा नहीं। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने शनिवार को इसराना स्थित छोटूराम किसान भवन में चौधरी छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां भी मौजूद रहे।

यात्रा के दौरान बृजेंद्र सिंह ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। यह पार्टी कभी भी सबको साथ लेकर नहीं चलती। हालांकि पहले भी धर्म और जाति के आधार पर राजनीति होती रही है, लेकिन मकसद कभी भी समाज में बैर पैदा करने का नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अब पिछले कुछ समय से भाजपा के एक विधायक और राज्यसभा सदस्य समाज में जहर पैदा करने का काम कर रहे हैं। यही काम 2014 में एक सांसद से करवाया था। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। बाकी राजनीतिक दल तो अपना खोया हुआ वजूद तलाश रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा का अगला चरण अब 18 दिसंबर को बावल हलके से शुरू होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजरानी पूनम, शमशेर सिंह गोगी, चाणक्य पंडित, जितेंद्र कुंडू, लाजवंती ढिल्लो, पूर्ण सिंह डिडवाडी, सुरेंद्र खर्ब, रघबीर संधू, बाबू राम कौशिक, कर्मचंद पूनम, प्रेम भंडारी, सुभाष तंवर, दीप चंद कल्याण, जोगिंद्र कल्याण, कपिल जागलान, भंवर सिंह, प्रेम सिंह वाल्मीकि व अमित काजल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×