धरातल पर परिवर्तन लाने में भूमिका निभा रहा भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ : सुमन बहमनी
भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की विशेष बैठक बृहस्प्तिवार को मॉडल टाउन स्थित मेयर हाउस में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक जिम्मेदारियों व आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से किया गया। मुख्यातिथि के रूप में यमुनानगर नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ न केवल वैचारिक रूप से समाज को जागरूक करता है, बल्कि धरातल पर सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी अग्रणी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने निगम द्वारा स्वच्छता, हरियाली और मूलभूत सुविधाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की।
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रो. सतीश ने कहा कि आज का युग विचारों और ज्ञान की शक्ति का युग है और ऐसे में बुद्धिजीवियों की समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका बनती है। उन्होंने बताया कि पार्टी के इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य शिक्षाविदों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, वकीलों, लेखकों, कवियों, कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ना और समाज के कल्याण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। बैठक में जिला प्रकोष्ठ के संरक्षक डॉ. हर्षवर्धन शर्मा ने प्रकोष्ठ की भावी रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आने वाले महीनों में युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और नैतिक मूल्यों के प्रचार हेतु विचार गोष्ठियों, सेमिनारों और लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सह संयोजक डॉ. रीना, सह संयोजक कृपाल कोर कमेटी के अन्य सदस्यों में विकास बोहटा, राजेश कुमार, देवी सिंह पोसवाल, राजेंद्र खेड़ा, उमेश सिंह, सतीश शर्मा, नीना सोंधी, सुषमा जैन व सरिता समेत कमेटी के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।