Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा ने हमेशा व्यापारी व ग्राहकों के हित में काम किया : असीम गोयल

थोक मार्केट पहुंच पूर्व मंत्री ने सुनी दुकानदारों के ‘मन की बात’

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में मंगलवार को थोक मार्केट में दुकानदारों से बात करते पूर्व मंत्री असीम गोयल।  -हप्र
Advertisement

पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने आज शहर की थोक मनियारी मार्केट का दौरा किया और दुकानदारों व ग्राहकों के साथ संवाद किया। उन्होंने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों पर विस्तार से चर्चा की। मार्केट के व्यापारी और दुकानदारों ने पूर्व मंत्री असीम से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए बदलाव ऐतिहासिक और स्वागत योग्य हैं। इससे न केवल व्यापारी वर्ग को राहत मिली है बल्कि ग्राहकों को भी सीधा फायदा हुआ है। बदलते टैक्स ढांचे के चलते अब व्यापार आसान हुआ है और ग्राहकों को भी पहले से सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध हो रहा है। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने मार्केट पहुंचकर दुकानदारों को गुलाब के फूल भेंट कर संवाद की शुरुआत की। उन्होंने हर व्यापारी से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनकी राय जानी। दुकानदारों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापार और व्यापारी दोनों सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब न तो इंस्पेक्टर राज है और न ही जगह जगह टैक्स वसूली का झंझट। सरकार के इस कदम ने व्यापार को नई ऊर्जा प्रदान की है। असीम गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा व्यापारी और ग्राहक दोनों के हितों पर काम करती रही है। आज कांग्रेस बौखलाहट में तरह-तरह का दुष्प्रचार कर रही है जबकि कांग्रेस राज में अलग-अलग टैक्स और रिश्वतखोरी की वजह से व्यापारी वर्ग बेहद परेशान रहता था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने व्यापार को आसान और पारदर्शी बनाया। आज कोई भी व्यापारी बेखौफ होकर कारोबार कर सकता है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×