भाजपा सरकार की योजनाएं किसानों, गरीबों के लिए वरदान : कृषि मंत्री
रादौर, 15 जून (निस)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर के गांवों संधाली, मॉडल टाऊन करहेड़ा, बहादुरपुर, पांसरा व कलानौर का सेवा सुशासन और विकास के 11 साल होने पर जनता का आभार व्यक्त किया।
गांवों में पहुंचने पर गांवों के लोगों ने उनका फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिल रहा है। महिलाओं को पहली बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक कानून ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये की राशि किसानों के खातों में हर महीने दी जाती है। एमएसपी का हर साल रेट बढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज हर क्षेत्र में भारत की महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है चाहे वह सरस्वती वंदना हो या लक्ष्मी पूजा हो। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भी महिलाओं के योगदान से सफल हुआ। उन्होंने कहा कि लगभग सभी गांवों में अम्बेडकर भवन बना हुआ है। किसानों की आय पहले से दोगुनी हो गई है।
उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के क्षेत्र में भी सभी को जागरूक करें कि भाजपा ने अपने 11 साल में यह सभी कार्य करवाए हैं। इसी प्रकार आईटीआई नाचरौन में बनाई गई है।
ग्रामीणों ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के सामने गांवों में ट्यूबवैलों की मोटरों की चोरी व गांवों में चोरियां होने की समस्या रखी। इस पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने खेतों में पानी के ट्यूबवैलों के मोटरों की चोरी व गांवों में चोरी की समस्या को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आदेश राणा, संयोजक अर्जुन पंडित, संदीप राणा, हरपाल, सरपंच मॉडल टाऊन करहेड़ा पूजा, सरपंच बहादुरपुर सुनील कुमार सैनी, सरपंच संधाली विजय लक्ष्मी, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, सचिन पाल महामंत्री, नंबरदार राजेश राणा व जोगिन्द्र सिंह, सुदेश राणा, संजय राणा, रणधीर सिंह, रमेश कुमार, हंसराज, प्रवीण राणा, प्रताप, राजेन्द्र, पूर्व सरपंच शिव कुमार, पूर्व सरपंच कलानौर राकेश, साकेत सैनी, बलदेव, अमरीक सिंह, मास्टर मेहर सिंह, राशिद अलि, कर्मचंद व अन्य लोग उपस्थित थे।