गरीब परिवारों का उत्थान कर रही भाजपा सरकार : सिरटा
मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश शर्मा सिरटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की नायब सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का के उत्थान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों को सामान अवसर, कौशल विकास, रोजगार और जीवन स्तर में सुधार लाने की एक समग्र पहल है। नायब सरकार ने प्रदेश की बहनों के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू कर 2 किस्तें भी जारी कर दीं। कैथल में अपने प्रतिष्ठान पर बात करते हुए सतीश सिरटा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही नायब सरकार का संकल्प है। नायब सरकार गरीबों के सशक्तिकरण और मजबूती के लिए काम कर रही है। सरकार गरीब परिवारों का उत्थान कर रही है। सतीश शर्मा ने कहा कि अंत्योदय परिवारों के लिए पोर्टल भी बनाया गया। गरीब परिवारों के लिए कई योजनाएं चलाई है। हरियाणा में विकास व रोजगार के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
