शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं भाजपा सरकार : राजेश वैध
नई शिक्षा नीति लागू करने का कोई औचित्य नहीं रहेगा जब प्रदेश में विद्यार्थियों को कालेज की कमी से जूझना पड़ रहा हो। हालात ये है कि तरावड़ी में पिछले 11 वर्षों से सरकार एक कॉलेज का निर्माण नहीं करा पाई जिस से ये साफ़ हो जाता है की भाजपा सरकार शिक्षा के प्रति कितनी गंभीर है।
वैध ने आरोप लगाते हुए कहा की नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इसके लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है और वे अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकते। उक्त विचार राजेश वैध ने आज अपने नीलोखेड़ी कार्यालय में मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। राजेश वैध ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति लागू करने का दावा कर रही है अगर ऐसा किया गया तो पाठ्यक्रमों में जरूर बदलाव होगा।
इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य ललित बुटाना, करनाल जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय मेहला, राजबीर शर्मा, पदम गुप्ता, अमरजीत धीमान, बसंत राणा, प्रदीप चौधरी, नारायण दास वर्मा, नितिन मल्होत्रा, इन्द्रपाल सिंह, सोमिल संधू, सतपाल कश्यप समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।