जनता से किये वादे पूरे कर रही भाजपा सरकार : रामकुमार कश्यप
इन्द्री, 23 जून (निस)
विधायक और गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि हर सोमवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर आते हैं। उनका यही प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान हो, जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिस गांव में कोई समस्या हो, उसे तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि उसका त्वरित समाधान हो सके। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद विकास कार्यों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार का यही प्रयास है कि विकास के मामले में प्रदेश का कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे। भाजपा ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। राम कुमार कश्यप ने कहा कि हमारा पर्यावरण लगातार दूषित हो रहा है, इसलिए पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाए रखने में पेड़ों की अहम भूमिका है।