भाजपा सरकार दलित विरोधी मानसिकता से प्रेरित : राजेश वैध
दलित समाज के कार्यकर्ताओं, कर्मचारी नेताओं, संगठनों के प्रमुखों और जागरूक नागरिकों की एक विशेष बैठक का आयोजन संत शिरोमणि रविदास मंदिर, सदर बाजार करनाल में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. राजेश वैध वाल्मीकि ने शिरकत की। बैठक का उद्देश्य भाजपा शासनकाल में दलित समाज को आ रही विभिन्न कठिनाइयों, अधिकारों के हनन और सामाजिक-राजनीतिक उपेक्षा पर चर्चा करना तथा आगामी रणनीति तय करना था। डॉ. वैध ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दलित बहुल क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य की उपेक्षा, बाबा साहब अंबेडकर के विचारों की अनदेखी, कर्मचारियों, श्रमिकों और युवाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलित विरोधी मानसिकता से प्रेरित है। उसके राज में दलित समाज को हाशिए पर धकेला जा रहा है। बैठक का संचालन रोहित जोशी शहरी चेयरमैन एससी डिपार्टमेंट, जिला करनाल द्वारा किया गया। बैठक में समाज के सभी वर्गों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर जोगिंदर वाल्मीकि, सचिन मंडल, सुरेंद्र उपली, वीरभान बिड़लान, कैलाश पुरुषार्थी, चेत राम, किरणपाल घिड, भारत भूषण, दलीप व्यास, हुकम चंद, बिशन दास,जोगिंदर कर्दम, प्रकाश वीर, वेद प्रकाश, भारत ढिल्लो, प्रभु दयाल, वीरेंद्र चावरिया, अशोक कुमार, लेखराज मौजूद रहे।