भाजपा सरकार सरकारी स्कूल व कॉलेजों को कर रही बंद : सहारण
कलायत से कांग्रेस विधायक विकास सहारण ने हलके में कॉलेज व गांव जाखौली में आईटीआई न आने पर रोष जताया। विधानसभा सत्र में भाग लेकर लौटे विधायक विकास सहारण में कैथल के सेक्टर-18 में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने विधानसभा में हलके के 2 मुख्य मुद्दे उठाए, जिसमें पहला मुद्दा 2017 में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की कलायत रैली में की गई कलायत में महाराणा प्रताप के नाम से कॉलेज की घोषणा बारे पूछा। जो अब तक पूरी नहीं हुई। साथ ही उन्होंने गांव जाखौली में आईटीआई खोलने का भी सवाल लगाया था। उन्होंने कहा कि गांव जाखौली में जमीन भी उपलब्ध करवाने के लिए वे तैयार हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई पॉजीटिव जवाब नहीं मिला। उनके दोंनों सवालों के जवाब संबंधित मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि दोनों ही संस्थान खोलने बारे अभी कोई विचार नहीं है। विधायक विकास सहारण ने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी स्कूल, कॉलेज बंद कर रही हैं। जिससे इनकी मंशा साफ दिखाई देती है। एक तरफ सरकार का नारा है कि टेक्निकल को बढ़ावा दो, वहीं दूसरी ओर संस्थान खोलने की बजाय बंद करने की बात कही जा रही है। विधायक विकास सहारण ने कहा कि युवाओं से संबंधित उन्होंने विधानसभा में दो प्रश्न लगाए थे। दोनों प्रश्नों को सरकार की ओर से इंकार कर दिया गया। जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार युवा को लेकर कितनी चिंतित है। जलभराव की समस्या को लेकर उन्हाेंने सरकार से स्पेशल गिरदावरी की मांग की है।