मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवाओं के साथ छल कर रही भाजपा सरकार : राव नरेंद्र सिंह

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह बुधवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के आवास पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत...
करनाल में बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का स्वागत करते पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी।  -हप्र
Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह बुधवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के आवास पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान तेज करने पर मंथन किया गया। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति तेजी से मजबूत हो रही है, जल्द ही जनहित मुद्दों पर बड़ा अभियान शुरू किए जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लगातार जनता के संपर्क में रहने का आह्वान किया। वहीं प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली 'वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली' को भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ जन आंदोलन बताते हुए कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।

उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश) की भर्ती में 613 पदों में से केवल 151 उम्मीदवार पास होने पर सरकार की परीक्षा प्रणाली व नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 3 हजार से अधिक पद खाली हैं, लेकिन सरकार भर्तियों को अधूरा छोड़कर युवाओं के साथ छल कर रही है। राव नरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस टीवी पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं की नई टीम बना रही है। इसके लिये नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे युवाओं को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता के रूप में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर युवाओं और आम लोगों में खासा उत्साह है। इस अवसर पर चेयरमैन सुरजीत राणा, डॉ. मुनीश परवेज राणा, सुरेश चौधरी, विक्रमजीत चट्टा, विशाल चट्टा, जतिन, पाला राम मंजूरा, अरुण पंजाबी व आनंद मालिक मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments