भाजपा सरकार जुमलों की सरकार, विकास कार्य अधूरे
कलायत, 14 जुलाई (निस)
विधायक विकास सहारण ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलों की सरकार है और उनके नेता कार्य करने की हां तो भर लेते हैं लेकिन कार्य को पूरा नहीं करते। विकास सहारण सोमवार को निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।
पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा पर तंज कसते हुए विधायक विकास ने कहा कि कलायत में मंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं करवाए लेकिन अब पूर्व में किए गए कार्यों के झूठे नारियल फोड़े जा रहे हैं। कलायत में बहुत से विकास कार्य अभी तक अधूरे पड़े हैं। भाजपा के नेताओं का सिर्फ कमीशन की तरफ ध्यान है। विधानसभा शासन के दौरान उनके द्वारा कलायत क्षेत्र के साथ-साथ गांव को भाखड़ा नहर से पेयजल सप्लाई का मुद्दा उठाया गया था। बीजेपी सरकार के मंत्री द्वारा जुलाई माह से पहले परियोजना को पूरा करने की डेडलाइंस तैयार की गई थी लेकिन अभी तक वह परियोजना अधूरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि कलायत में जल भराव की भारी समस्या है। पानी की निकासी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से अमीन ड्रेन तक पानी निकासी के लिए जो पाइपलाइन बिछाई जानी थी वह कार्य भी अभी तक अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के नाम से जो सामुदायिक केंद्र बन रहा है वहां नशेड़ियाें का अड्डा बनकर रह गया है लेकिन सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी उसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है।