Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनकल्याण की बदौलत भाजपा को तीसरी बार मिला समर्थन : कृष्ण बेदी

कैबिनेट मंत्री ने गांव फुलियां कलां में जनसभा को किया संबोधित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के गांव फुलियां कला में धन्यवादी दौरे के दौरान मंच पर मौजूद मंत्री कृष्ण बेदी व अन्य। -निस
Advertisement
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जन-कल्याण के लिए निरंतर ऐतिहासिक कार्य कर रही है। आज देश के 85 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज और किसानों को एमएसपी पर फसल की खरीदी के बाद 24 घंटे में भुगतान जैसी अभूतपूर्व सुविधाएं दी जा रही हैं। मंत्री बेदी शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव फुलियां कला में धन्यवादी दौरे के दौरान आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने पंचायती राज के अंतर्गत 27.43 लाख रुपये से नवनिर्मित गली का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य गांवों और शहरों का समग्र विकास और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना है।
बेदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए जनकल्याण एवं गरीब उत्थान के निर्णयों का ही नतीजा है कि लगातार देश व प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी व मुख्यमंत्री नायब सैनी पर विश्वास जताया है। मंत्री ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए आगामी 17 अगस्त को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की नरवाना विकास रैली में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस पर ग्रामीण युवाओं, महिलाओं तथा अन्य ग्रामीणों ने भारी उत्साह के साथ दोनों हाथ उठाकर रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अश्वासन दिया। मंत्री ने जनता के प्रति विपक्ष के उदासीन रवैये पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी नेता सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। यहां तक ही चुनाव के दौरान जनता को धर्म, जाति, क्षेत्रवाद, वंशवाद तथा गोत्रवाद पर बांटने की पुरजोर कुचेष्टा करते हैं। खोखले सब्जबाग दिखाते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर उन्हें जनहित से कोई सरोकार नहीं। मौके पर मंडल अध्यक्ष सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, महंत धनंजय गिरी महाराज, सरपंच कविता, पूर्व सरपंच मैदान सिंह, कुलदीप सिंह, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र हथो, दिनेश गोयल, एडवोकेट राजेश शर्मा, सुरेश दनौदा, भीम दनौदा, अमित धरौदी, अमित ढाकल, तेजपाल शर्मा, सुरेंद्र नंबरदार, सुरेश पांचाल, मोहनलाल गर्ग, अनिल शर्मा, धर्मवीर बात्ता व विनय बेलरखां मौजूद रहे।
गांव के लिए 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा
जनसभा में ग्रामीणों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए बेदी ने फुलियां कला गांव के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूल में बच्चों के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा। गांव में एक मॉडर्न स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, महिलाओं के लिए एक भव्य सांस्कृतिक महिला चौपाल का निर्माण होगा। जनरल चौपाल का निर्माण, एससी चौपाल में 2 कमरों का निर्माण व बीसी चौपाल की मुरम्मत कराई जाएगी। गांव की फिरनी को पक्का किया जाएगा और साथ ही अन्य गलियों व खेतों के रास्तों को भी पक्का करवाया जाएगा। इस प्रकार मंत्री ने ग्राम पंचायत द्वारा रखी करीब 3 दर्जन मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया और विभागीय अधिकारियों को सभी विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
×