भाजपा किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम : कविश मिड्ढा
कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष कविश मिड्ढा ने कहा कि किसान यूरिया और डीएपी खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। भाजपा सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है। खाद को लेकर किसान सड़कों पर उतर चुके है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। कैथल में बातचीत करते हुए युवा जिलाध्यक्ष कविश मिड्ढा ने कहा कि एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और दूसरी तरफ खाद के लिए किसानों को यातना झेलनी पड़ रही है। अगर प्रदेश में पर्याप्त खाद है तो किसानों को क्यों नहीं मिल रही। सरकार तुरंत डीएपी और यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था करे और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगाए। मिड्ढा ने कहा कि खाद की किल्लत के चलते खरीफ की बिजाई का संकट पैदा हो गया है। खाद न मिलने के कारण किसानों को फसल बचाने की चिंता सताने लगी है जिससे किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है।