भाजपा उम्मीदवार शैली मुंजाल की फिसली जुबान
कैथल/सीवन, 16 फरवरी (हप्र/निस)
भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष और नगर पालिका सीवन से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार शैली मुंजाल की उस समय जुबान फिसल गई जब उन्होंने कहा कि उनका नामांकन भरवाने के लिए अरविंद केजरीवाल आएंगे।
हालांकि इसके तुरंत बाद वहां उनके समर्थक ने बात को सुधारते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल नहीं, मंत्री अरविंद शर्मा आएंगे। मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए हालांकि शैली मुंजाल झेंप गईं, लेकिन बाद में उनके समर्थकों ने स्थिति को संभाला। शैली कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटी हैं, वे सोमवार को नामांकन भरेंगी। बता दें कि सीवन नगर पालिका के लिए सीवन नगर पालिका कार्यालय में 17 फरवरी तक नामांकन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
तीन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
सीवन नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 15 फरवरी को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। इनमें रेखा रानी, अंजू बाला तथा लक्ष्मी रानी शामिल रहे। वहीं, 19 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इनमें वार्ड नंबर एक से गरिंद्र सिंह व संजय कुमार, वार्ड नंबर दो से मुकेश कुमार व दीपक, वार्ड नंबर पांच से बेअंत कौर व दीपक कुमार, वार्ड नंबर छह से सोनू, वार्ड नंबर सात से सतनाम कौर, वार्ड नंबर आठ से रवि, हरदीप सिंह व महावीर, वार्ड नंबर नौ से राहुल व सुरेश सैनी, वार्ड नंबर 10 से भतेरी देवी, वार्ड नंबर 11 से पूनम सैनी व प्रिया, वार्ड नंबर 13 से संजय कुमार व विकास कुमार, वार्ड नंबर 15 से गुरप्रीत सिंह ने अपना पर्चा भरा।