जुलाई व अगस्त में जन्मी 42 बेटियों का मनाया जन्मदिन
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बेटी का जन्मदिन स्कूल में अभिनंदन कार्यक्रम के तहत जुलाई व अगस्त माह में जन्मी 42 बेटियों का जन्मदिन सीवन खंड के गांव खेड़ी गुलाम अली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में गांव गोहरा के प्रमुख समाजसेवी, कवि व आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सोहन लाल शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विशेष मध्याह्न भोजन उपरांत स्कूल अध्यापकों ने सभी बेटियों को जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कैप पहनाई और केक कटवाया। सोहन लाल शर्मा ने कविता के माध्यम से आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटियां कभी नहीं होती बोझ, ये हर घर में कर देती है मौज। डॉ. सोहन लाल ने सभी बच्चियों को रजिस्टर व पेन उपहार स्वरूप प्रदान किए। प्राचार्य हरपाल सिंह ने कहा कि बेटियों का विद्यालय में जन्मदिन मनाना एक गौरव का पल है। इस खुशी के मौके पर बेटियों के चेहरे पर उत्साह, उत्सुकता साफ दिखाई दे रही थी। मंच संचालन हरियाणवी कवि व साहित्यकार हिंदी प्राध्यापक सतबीर सिंह ने किया। मिडिल स्कूल की इंचार्ज रेखा देवी ने कहा कि बेटियों को जन्मोत्सव का यह पल उनके लिए यादगार रहेगा। प्राचार्य हरपाल सिंह ने मुख्यातिथि डॉ.सोहन लाल, देवेंद्र व खानपुर मिडल स्कूल इंचार्ज रेखा देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर सचिन धीमान, प्राध्यापक पवन, नवजीत, रमेश, रविंद्र, जय गोपाल, मैडम चीनू शर्मा, ममता नागपाल, महेश व जेई दीपक गोयल मौजूद रहे।