ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान करने पर बाइक सवारों ने किया हंगामा, गिरफ्तार
फ्लाईओवर के पास सिटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए नाके पर एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक के चालक का ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान काटने पर बाइक सवार व उसके साथियों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। जिस पर समालखा चौकी पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर हुडदंगबाजी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है।
ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत समालखा सिटी ट्रैफिक इंचार्ज सतीश सैनी की टीम द्वारा बुधवार शाम को फ्लाईओवर के नीचे नाका लगा कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवकों को चैकिंग के लिए रोका। ट्रैफिक इंचार्ज सतीश सैनी ने बताया कि चैकिंग के दौरान मशीन में ड्रिंक आने पर बाइक चालक गौरव वासी जौरासी का चालान बनाया। जिस पर बाइक सवार युवक हंगामा करने लगे।