ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत
जगाधरी, 22 मई (हप्र) गांव देवधर के नजदीक पेट्रोल पंप के पास देर शाम ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक गांव भुडकलां का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों...
Advertisement
जगाधरी, 22 मई (हप्र)
गांव देवधर के नजदीक पेट्रोल पंप के पास देर शाम ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक गांव भुडकलां का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव भुडकलां निवासी रोहताश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई रोबिन (19) बाइक पर किसी काम से गया था। शाम को करीब सात बजे जब वह बाइक पर घर वापस लौट रहा था तो गांव देवधर के पास पेट्रोल पंप के सामने गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने उसके भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement