मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

पानीपत, 10 अप्रैल (हप्र) पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर में बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से...
Advertisement

पानीपत, 10 अप्रैल (हप्र)

पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर में बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। शिकायत मृतक के चाचा ने पुलिस को दी है। मतलौडा थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में लहणा सिंह निवासी गांव जवाहरा ने बताया कि बुधवार देर शाम भतीजा रिंकू o आशीष बाइक पर मतलौडा से जवाहरा लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे जब गांव अलुपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार समेत मौके से फरार हो गया। परिजन रिंकू और आशीष को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। जबकि आशीष को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Advertisement

Advertisement