Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली की टूटी तार में गर्दन उलझने से बाइक सवार की मौत, सिर व धड़ हुए अलग

पानीपत, 25 जून (हप्र) पानीपत में गांव आसन कलां के पास बुधवार को सुबह एक कंटेनर के बिजली की तारों से टकराने से तार टूट गई। उसी दौरान मतलौडा से पानीपत जा रहे बाइक सवार व्यक्ति की गर्दन टूटे हुए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 25 जून (हप्र)

पानीपत में गांव आसन कलां के पास बुधवार को सुबह एक कंटेनर के बिजली की तारों से टकराने से तार टूट गई। उसी दौरान मतलौडा से पानीपत जा रहे बाइक सवार व्यक्ति की गर्दन टूटे हुए तार में उलझ गई।

Advertisement

बाइक की स्पीड के चलते व्यक्ति की गर्दन कट गई, जिससे सिर व धड़ अलग होकर सड़क पर गिर गये और मृतक के खून से सड़क भी लाल हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल भिजवाया गया।

मृतक की पहचान गांव मतलौडा निवासी आशीष (42) पुत्र नरेंद्र के रूप में हुई। आशीष पानीपत में कार पर ड्राइवरी करता था और वह बुधवार को सुबह अपनी डयूटी पर पानीपत जा रहा था। मतलौडा थाना के अंतर्गत थर्मल चौकी पुलिस ने बुधवार को मृतक आशीष का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक आशीष के पिता नरेंद्र व परिजनों ने कहा कि कंटेनर चालक की लापरवाही के चलते ही बिजली की तारें टूटी है और कंटेनर चालक ही इस हादसे का जिम्मेवार है। पिता नरेंद्र निवासी मतलौडा की शिकायत पर मतलौडा थाना में कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक आशीष के शव का शाम को गांव मतलौडा में गमगीन हालत में संस्कार कर दिया गया है।

इस बारे में थर्मल चौकी प्रभारी एसआई कप्तान ने बताया कि पुलिस ने मृतक आशीष के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं, बुधवार शाम को बिजली निगम के मतलौडा एसडीओ ने भी पुलिस को कंटेनर चालक के खिलाफ शिकायत दी है कि बिजली का पोल उसने तोड़ा है और तारें उसकी वजह से नीची हो गई थीं।

Advertisement
×