गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
रोहतक हाईवे पर गांव नौल्था के पास ब्राहमण माजरा मोड पर शुक्रवार रात को एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने उन्हें इसराना के एनसी मेडिकल...
Advertisement
रोहतक हाईवे पर गांव नौल्था के पास ब्राहमण माजरा मोड पर शुक्रवार रात को एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने उन्हें इसराना के एनसी मेडिकल काॅलेज भिजवाया, जहां डाक्टरों ने 18 वर्षीय रवि को मृत घोषित कर दिया। 20 वर्षीय सुरजीत को अस्पताल में भर्ती कर किया गया है। अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
वहीं, इसराना थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज करके अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और मृतक रवि का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोनो युवक गांव नौल्था के पास एक काॅलोनी में किराये पर रहते थे और यहीं पर एक फैक्टरी में काम करते थे।
Advertisement
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को रवि व सुरजीत और उनका दोस्त विकास किसी काम से गांव सिवाह गये थे। वे तीनो रात को बाइक पर सवार होकर गांव सिवाह से नौल्था पहुंचे और वहां पर दोस्त विकास को उसके घर छोड दिया। उसके बाद दोनो दोस्त बाइक पर सवार होकर अपनी कालोनी के लिये चले तो कुछ दूरी पर ही ब्राहमण माजरा मोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रवि की मौत हो गई व सुरजीत घायल है।
Advertisement