Bike Fell In Canal : 2 बच्चों की डूबने से मौत
राजीव कॉलोनी निवासी दाताराम अपनी पत्नी रजनी और तीन बच्चों साक्षी, मीनाक्षी और बेटा निखिल के साथ तिगांव में एक शादी समारोह से लौट रहा था। रात के करीब 10 बजे पूरा परिवार एक बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था।
Bike Fell In Canal : पुल पर चल रहा था निर्माण कार्य
जब वह तिगांव पुल के पास पहुंचे, तो नाले के ऊपर निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके चलते वहां पर रास्ता बंद था, लेकिन दोपहिया वाहनों के लिए थोड़ा सा रास्ता खोला हुआ था। उसी रास्ते से वह बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था। बाइक छोटी नहर में गिर गई और पूरा परिवार नहर में गिर गया।
दंपति और एक बेटी को बचाया, 2 बच्चे डूबे
पुलिस के अनुसार जैसे ही बाइक नाले में गिरी तो पूरा परिवार पानी में डूब गया। नाले में काफी पानी भरा हुआ था। दाताराम और उसकी रजनी पत्नी रजनी किनारे पर आ गए। आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाल लिया। उनकी 8 साल की बेटी साक्षी को भी लोगों ने जिंदा बाहर निकाल लिया। लेकिन दाताराम की दूसरी 6 साल की बेटी मीनाक्षी और 4 साल के बेटे निखिल की नाले में ही डूब कर मौत हो गई।
दोनों मृतकों के शव को निकाल लिया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Bike Fell In Canal-खराब रास्ते से बाइक निकालने की कोशिश
पुलिस जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर तिगांव पुल के पास सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण यहां पर निकलने के लिए एक छोटा सा खराब रास्ता ही बचा है। लोगों ने निकलने के लिए एक पतली पगडंडी बना रखी है। दाताराम इसी पगडंडी से बाइक को निकालने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बाइक निकालते समय संतुलन बिगड़ गया और पूरा परिवार बाइक सहित नाले में जा गिरा।
घरेलू कलह में पिता ने 7 साल की बच्ची को नहर में फेंका, गिरफ्तार