Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वीआईपी नंबर की बोली लगाकर पीछे हटना पड़ा भारी, संपत्ति जांच के निर्देश

अम्बाला, 3 दिसंबर (हप्र) परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि आजकल बोली लगाना सिर्फ शौक बनता जा रहा है, न कि जिम्मेदारी।  राज्य में फैंसी और वीवीआईपी वाहन नंबर नीलामी प्रणाली से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंत्री अनिल विज
Advertisement

अम्बाला, 3 दिसंबर (हप्र)

परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि आजकल बोली लगाना सिर्फ शौक बनता जा रहा है, न कि जिम्मेदारी।  राज्य में फैंसी और वीवीआईपी वाहन नंबर नीलामी प्रणाली से आवंटित किए जाते हैं और कई लोग बड़ी-बड़ी बोलियां लगाकर इन नंबरों को खरीदने की कोशिश करते हैं। यह न केवल प्रतिष्ठा का विषय होता है, बल्कि सरकार की राजस्व वृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। बता दें कि गत दिनों चरखी दादरी के बाढ़ड़ा उपमंडल के ऑनलाइन ऑक्शन हुई थी। एचआर 88बी 8888 नंबर की नीलामी 1 करोड़ 17 लाख रुपये में तक हुई थी और हिसार के एक व्यक्ति ने यह बोली लगाई थी और 11 हजार सुरक्षा राशि जमा कराई थी, मगर बोली के पैसे जमा करवाने के आखिरी दिन उसने पैसे जमा नहीं करवाए और अपनी सुरक्षा राशि जब्त होने दी।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि जिस व्यक्ति ने यह बोली लगाई थी, उसकी संपत्ति और आय की पूरी जांच करवाई जाए। यह देखा जाए कि वास्तव में उस व्यक्ति की आर्थिक क्षमता 1 करोड़ 17 लाख रुपये की बोली लगाने की है भी या नहीं। साथ आयकर विभाग को भी पत्र भेजकर विस्तृत जांच के लिए कहा जा रहा है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी या बिना आर्थिक क्षमता के बोली न लगा सके।

Advertisement

Advertisement
×