भूपेंद्र हुड्डा भाजपा की एबीसी टीम : सुनैना चौटाला
चौ. देवीलाल की जयंती का निमंत्रण देने उचाना पहुंचे इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने कांग्रेस व भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी है। भूपेंद्र हुड्डा ने पार्टी को हरियाणा में कमजोर कर भाजपा से हाथ मिला लिया। सुनैना चौटाला ने कहा कि आज भाजपा की एबीसी तीनों टीमों में हुड्डा शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा ने कांग्रेस के भीतर बागी नेताओं को बढ़ावा देकर पार्टी को नुकसान पहुंचाया। किसानों के मुद्दों से किनारा किया। ऐलनाबाद उपचुनाव व टिकट वितरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पार्टी और जनता को भ्रमित किया। साथ ही नेता प्रतिपक्ष बनने की कोशिशों में भी उन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थ को प्राथमिकता दी। जयप्रकाश द्वारा बागी नेताओं पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पहले खुद की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का समर्थन किया और कहा कि किसान हितैषी नेताओं को दरकिनार करना भाजपा का दुर्भाग्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि समय आने पर जनता इसका जवाब देगी।