आंधी से झुके पेड़ को भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने किया सीधा
Bhiwani Environmental Purification Committee straightened the tree bent due to storm
भिवानी, 15 जुलाई (हप्र) : बीते दिनों आई तेज आंधी के कारण शहर में कई पेड़ अपनी जड़ों से उखड़ कर गिरने की कगार पर पहुंच गए थे, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा था, बल्कि दुर्घटनाओं का भी भय बना हुआ था। इसी समस्या के मद्देनजर भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने इन झुके हुए वृक्षों को बचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। समिति के संयोजक केके वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने मंगलवार को कृष्णा कॉलोनी खुराना चौक पर मित्तल प्रिंटिंग प्रेस के सामने एक ऐसे ही झुके हुए पेड़ को सीधा करने का कार्य किया।
केके वर्मा ने बताया कि अथक प्रयास कर इस विशाल वृक्ष को दोबारा सीधा खड़ा किया, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिला है, बल्कि किसी भी आशंकित हादसे को भी टाला गया है। वर्मा ने बताया कि उनकी समिति ऐसे अन्य पेड़ों की भी पहचान कर रही है, जिन्हें सहारे की जरूरत है और उन्हें सुरक्षित करने के लिए अभियान जारी रहेगा।