भीमराव अंबेडकर ने दिया समानता व न्याय का अधिकार : रामकुमार कश्यप
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने रविवार को गांव गढ़ी जाटान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने युवाओं से डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का पालन करने और शिक्षित होकर समाज में बदलाव लाने का आह्वान किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। मौके पर पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया, पंचायत समिति सदस्य अनीता व सरंपच रविंद्र दत्त शर्मा मौजूद रहे। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्श हमें समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आज का यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर अपने पूरे जीवन में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे। उन्होंने बिना किसी भेदभाव, जात- पात के संविधान का निर्माण किया। आज जो हम सबको समानता का अधिकार है वह बाबा साहेब की ही देन है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने गुरु रविदास के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। रविदास मंदिर कमेटी के सदस्यों ने विधायक व अन्य अतिथियों को सिरोपा भेंट कर स्वागत किया।