भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
कैथल, 10 जुलाई (हप्र) सीवन थाने में महिला के साथ मारपीट के मामले में बृहस्पतिवार को भीम आर्मी और सामाजिक संगठनों के सदस्य जवाहर पार्क में इकठ्ठा हुए। वहां से सचिवालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। सामाजिक संस्थाओं और भीम आर्मी...
Advertisement
कैथल, 10 जुलाई (हप्र)
सीवन थाने में महिला के साथ मारपीट के मामले में बृहस्पतिवार को भीम आर्मी और सामाजिक संगठनों के सदस्य जवाहर पार्क में इकठ्ठा हुए। वहां से सचिवालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। सामाजिक संस्थाओं और भीम आर्मी द्वारा अब दोनों बेटियों को न्याय देने की मांग की है। समाजिक संगठनों और भीम आर्मी ने दोनों लड़कियों को न्याय देने की मांग की। सुशील छातर हलका प्रभारी भीम आर्मी, राजा लदाना जिला प्रधान भीम आर्मी और मनोज बौद्ध सोशल एक्टिविस्ट ने कहा कि ममता को पीटने के मामले में चाहे वो पुलिस द्वारा पीटी गई या किसी और द्वारा, उसकी गहनता से जांच होनी चाहिए और जिस किसी के द्वारा यह पिटाई की गई है उनपर सख्त करवाई होनी चाहिए। वहीं घर से लडक़ी को भगाने के सवाल पर कहा कि अगर इस मामले में ममता दोषी पाई जाती है तो ममता पर भी करवाई होनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement
×