भव्या ने अंतर्राष्ट्रीय बायोलॉजी ओलंपियाड में जीता रजत पदक
अटेली कस्बे के चिकित्सक दंपत्ति डॉ. अनिल यादव व डॉ . सुमन यादव की बेटी भव्या गुणवाल ने 56वें अंतर्राष्ट्रीय बायलॉजी ओलंपियाड में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह स्पर्धा फिलीपींस के क्विज़ीन सिटी में 20 से 26 जुलाई को आयोजित हुई, जिसमें 77 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले भव्या रोमानिया में आयोजित 21वें अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में स्वर्ण भी जीत चुकी है। भव्या की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अटेली अौर उनके पैतृक गांव मंदौला में खुशी का माहौल है। वह 29 जुलाई को मुंबई के रास्ते स्वदेश लौटेंगी और 30 जुलाई को अटेली पहुंचेंगी। छात्रा की विशेष उपलब्धि पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन विजय राहटकर उन्हें दिल्ली के सेंट्रल हॉल में सम्मानित करेंगे। भव्या के पिता डॉ. अनिल और माता डाॅ. सुमन यादव ने बताया कि हमारी बेटी ने भारत के युवाओं के लिए एक नजीर पेश की है। यह उपलब्धि भव्या की व्यक्तिगत सफलता के साथ ही भारतीय विज्ञान शिक्षा की गुणवत्ता और देश के युवाओं की प्रतिभा का भी प्रमाण है। उनके दादा मास्टर श्रद्धानंद ने बताया कि लड़के-लड़कियों में कोई भेद नहीं होता। लड़किया अंतरिक्ष से लेकर मेडिकल, खेल, राजनीति सहित सभी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।
भव्या 12 कक्षा की छात्रा है जिसने आरपीएस स्कूल नारनौल में पढ़ाई करने के बाद अब जयपुर में कोचिंग ले रही है। वह अभी तक सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, हांगकांग, रोमानिया समेत अनेक देशों में आयोजित शिक्षा संबंधी स्वर्ण मेडल जीतकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। भव्या की इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, आरपीएस चेयरमैन मनीष यादव, प्राचार्य बाबुलाल यादव, कमांडर रोहताश यादव, सुमेर प्रधान, पूर्व जिला पार्षद चंपा देवी, सुरेंद्र पटवा, नपा चेयरमैन संजय गोयल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।