भट्टू व फतेहाबाद मार्केट कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
भट्टू में विरोधी को वाइस चेयरमैन बनाने से खफा पूर्व विधायक ने समारोह से किया किनारा
फतेहाबाद और भट्टू मार्केट कमेटियों के नवनियुक्त चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। हालांकि भट्टू मार्केट कमेटी में वाइस चेयरमैन के पद पर संजय सिंगला की नियुक्ति को लेकर भाजपा संगठन में खींचतान एक बार फिर उजागर हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक दूड़ा राम संजय सिंगला की नियुक्ति से नाराज होकर समारोह से अनुपस्थित रहे। बृहस्पतिवार को पहले फतेहाबाद मार्केट कमेटी कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। इसके बाद भट्टू मार्केट कमेटी कार्यालय में कार्यक्रम हुआ।
फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक दूड़ा राम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा और हरियाणा एग्रो के चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढ़ा सहित कई नेता मौजूद रहे। वहीं भट्टू में प्रवीण जोड़ा ने चेयरमैन प्रदीप मांडन और वाइस चेयरमैन संजय सिंगला को पदभार ग्रहण करवाया।
बता दें कि फतेहाबाद मार्केट कमेटी का चेयरमैन दूड़ाराम समर्थक जगदीश जाखड़ व वाइस चेयरमैन पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल समर्थक इंद्र गावड़ी को बनाया गया है। वहीं भट्टू में संगठन में लंबे समय से काम कर रहे प्रदीप मांडन को चेयरमैन और संजय सिंगला को वाइस चेयरमैन बनाया गया है।
पहले योगराज शर्मा को वाइस चेयरमैन घोषित किया गया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पद ठुकरा दिया, जिसके बाद संजय सिंगला को यह जिम्मेदारी दी गई। बताया जाता है कि पिछले विधानसभा चुनावों में संजय सिंगला ने भाजपा प्रत्याशी दूड़ा राम का विरोध करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया था, जिससे पूर्व विधायक नाराज हैं। संजय सिंगला को वाइस चेयरमैन बनाए जाने में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा की सिफारिश को अहम माना जा रहा है।
