मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृष्ण चौदस पर भक्ति संगम का आयोजन

 महाप्रभावी श्री घंटाकर्ण महावीर देवता के विशेष कृपा दिवस कृष्ण चौदस पर भक्ति संगम का आयोजन श्री घंटाकर्ण महावीर तीर्थस्थान इंद्री रोड पर किया गया। श्री घंटाकर्ण बीजमंत्र के सामूहिक जाप से लोकमंगल तथा सभी के कल्याण की कामना की...
करनाल में श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनातीं महासाध्वी प्रमिला महाराज। -हप्र
Advertisement
 महाप्रभावी श्री घंटाकर्ण महावीर देवता के विशेष कृपा दिवस कृष्ण चौदस पर भक्ति संगम का आयोजन श्री घंटाकर्ण महावीर तीर्थस्थान इंद्री रोड पर किया गया। श्री घंटाकर्ण बीजमंत्र के सामूहिक जाप से लोकमंगल तथा सभी के कल्याण की कामना की गई। साध्वी जागृति, कर्मवीर, जयपाल सिंह, अनिता जैन, प्रवीण जैन, पुष्पा गोयल, सरिता जैन ने सुमधुर भक्तिगीतों से समां बांधा।महासाध्वी प्रमिला महाराज ने बताया कि श्री घंटाकर्ण कृपानिधान भक्तों पर वात्सल्य बरसाने वाले देवता हैं जो सबको निहाल तथा मालामाल करते हैं। उन्होंने कहा कि दैवी शक्तियों में अलौकिक क्षमताओं से संपन्न होने के कारण भक्तजनों के अभावों को दूर करने और उनके लिए शुभ तथा मंगल सुनिश्चित करने की अपूर्व शक्ति रहती है। प्रीतिभोज तथा आरती का लाभ नरेंद्र जैन, न्यू संजय नगर पानीपत ने लिया।

Advertisement
Advertisement