निजी बैक द्वारा महिला किसान के घर पर जबरन ताला लगाने के नोटिस के मामले को लेकर सोमवार को भाकियू ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार से किसान के घर पर ताला न लगाने के आग्रह को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाकियू के जिलाध्यक्ष कृष्ण कलाल माजरा ने कहा कि बहलोल पुर की किसान ने मकान बनाने के लिए निजी बैंक से 21 लाख रूपए का लोन लिया था। उसने लोन की 12 लाख रुपये की किस्तें जमा भी करवा दी थी। घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण वह कुछ समय से लोन की कुछ किस्तें नहीं भर सकी थी जिसको भरने के लिए अब वह तैयार भी है। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि बैक अधिकारी अब रुके लोन की किस्तें भरवाने में आनाकानी कर रहे है और उसके मकान का ताला लगाना चाहते हैं। बैक अधिकारियों ने सोमवार को कोर्ट के आदेश पर उनके घर पर ताला लगाने के बारे में नोटिस भेज रखा था। इसके बाद किसान सोमवार को नायब तहसीलदार श्रवण कुमार से मिले। नायब तहसीलदार श्रवण कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि महिला के मकान पर अभी ताला नहीं लगाया जाएगा।
Advertisement
बाबैन में सोमवार को जिला प्रधान कृष्ण कुमार कलालमाजरा के नेतृत्व में बैंक के खिलाफ प्रदर्शन करते भाकियू के पदाधिकारी व अन्य। -निस
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×