मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों की मांगों को लेकर 15 को प्रदर्शन करेगी भाकियू

भाकियू के जिला प्रधान दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर जिलाभर के कई हजार किसान 15 दिसंबर को जिला सचिवालय के सामने जीटी रोड पर ऐलिवेटिड फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन करेंगे और जिला सचिवालय में जाकर...
पानीपत के किसान भवन में पत्रकारों को संबोधित करते भाकियू प्रधान दिलबाग बिंझौल व अन्य। -हप्र
Advertisement

भाकियू के जिला प्रधान दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर जिलाभर के कई हजार किसान 15 दिसंबर को जिला सचिवालय के सामने जीटी रोड पर ऐलिवेटिड फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन करेंगे और जिला सचिवालय में जाकर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे। भाकियू के उपप्रधान अनिल कादियान व युवा जिला प्रधान बिंटू मलिक उग्राखेड़ी भी मौजूद रहे। दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों की फसलें खराब होने पर सरकार ने 7 से 15 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला। भाकियू की सरकार से मांग है कि किसानों को जल्द 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। युवा प्रधान बिंटू मलिक ने कहा कि पानीपत के किसानों की 2017-18 के सीजन की उत्तराखंड के इकबालपुर शुगर मिल में करीब 34 करोड़ रुपये पेेमेंट बकाया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों की पेमेंट दिलवाने में मदद करें। इस अवसर पर चतुरभुज बुढ़शाम, मनोज जागलान नौल्था, शमशेर पूनिया डिडवाडी, मनदीप बिंझौल कैशियर, विष्णु सहरावत पलड़ी व आजाद मलिक रिसालु मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments