किसानों की मांगों को लेकर 15 को प्रदर्शन करेगी भाकियू
भाकियू के जिला प्रधान दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर जिलाभर के कई हजार किसान 15 दिसंबर को जिला सचिवालय के सामने जीटी रोड पर ऐलिवेटिड फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन करेंगे और जिला सचिवालय में जाकर...
भाकियू के जिला प्रधान दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर जिलाभर के कई हजार किसान 15 दिसंबर को जिला सचिवालय के सामने जीटी रोड पर ऐलिवेटिड फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन करेंगे और जिला सचिवालय में जाकर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे। भाकियू के उपप्रधान अनिल कादियान व युवा जिला प्रधान बिंटू मलिक उग्राखेड़ी भी मौजूद रहे। दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों की फसलें खराब होने पर सरकार ने 7 से 15 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला। भाकियू की सरकार से मांग है कि किसानों को जल्द 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। युवा प्रधान बिंटू मलिक ने कहा कि पानीपत के किसानों की 2017-18 के सीजन की उत्तराखंड के इकबालपुर शुगर मिल में करीब 34 करोड़ रुपये पेेमेंट बकाया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों की पेमेंट दिलवाने में मदद करें। इस अवसर पर चतुरभुज बुढ़शाम, मनोज जागलान नौल्था, शमशेर पूनिया डिडवाडी, मनदीप बिंझौल कैशियर, विष्णु सहरावत पलड़ी व आजाद मलिक रिसालु मौजूद रहे।

