भाकियू ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
भाकियू के सदस्यों ने भारी बरसात के कारण नष्ट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सुमेर कुंडू के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को...
Advertisement
भाकियू के सदस्यों ने भारी बरसात के कारण नष्ट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सुमेर कुंडू के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। किसान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि बरवाला व ग्रामीण क्षेत्र में भारी बरसात के कारण फसलें नष्ट हो गईं। इसके अलावा खेतों व गांवों में बने मकानों में दरारें आ गई है। प्रशासन ने अभी तक नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी भी नहीं की। किसान यूनियन ने कहा कि सरकार खेतों में जलभराव की समस्या का समाधान करें ताकि आने वाले समय में गेहूं की फसल की बिजाई की जा सके। कुंडू ने आरोप लगाया कि अनाज मंडी में धान की खरीद में भी किसानों का शोषण किया जा रहा है तथा समर्थन मूल्य पर धान की खरीद नहीं की जा रही।
Advertisement
Advertisement
×