डीएपी की किल्लत पर भाकियू ने साहा पैक्स पर लगाया ताला
डीएपी खाद की किल्लत के चलते जिले के किसानों का रोष बृहस्पतिवार को बवाल में बदल गया। इलाके के किसानों ने खाद के संकट पर साहा पैक्स को ताला जड़ दिया। पूरा दिन साहा कोऑपरेटिव सोसाइटी बंद रही और उनके कर्मचारी कार्यालय के बाहर ताला खोलने का इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में यह धरना पूरा दिन जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि पूरे जिले के अंदर डीएपी खाद को लेकर कमी महसूस की जा रही है जिसके चलते किसान अपनी फसल की बिजाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं।
गुलाब सिंह ने बताया कि लंबे समय से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को यह स्थिति बता रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसके चलते ही उन्हें साहा पैक्स को ताला लगाने का निर्णय लिया। किसानों का कहना था कि साहा पैक्स में मात्र ढाई सौ बैग ही सप्लाई किए गए हैं, जबकि यहां सैकड़ों की संख्या से किसान हैं और प्रत्येक किसान को 10 से 25 बैग खाद की जरूरत होती है। ऐसे में वितरण हो ही नहीं सकता। पैक्स के प्रबंधक सुरेंद्र राणा ने बताया कि उन्होंने 2 हजार बैग खाद की डिमांड थीख् लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इतना खाद नहीं मिल सका। इस वजह से ही किसानों को दिक्कत आ रही है। उन्होंने किसानों से धैर्य बनाए रखने की बात की ही और कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर जल्द सप्लाई देगी।
खाद स्टोर पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा
बराड़ा (निस) : सीएम फ्लाइंग की टीम ने अधोया रोड पर अनाज मंडी गेट के पास खाद स्टोर की जांच की। इस दुकान पर 150 बैग डीएपी के आए थे, जिनकी मशीन में एंट्री नहीं की गई। मौके पर 150 में से केवल 98 बैग मिले। 420 यूरिया बैग अतिरिक्त मिले, स्टॉक की अनियमितता के बारे में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की तरफ से स्टोर संचालक को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग की टीम में एएसआई जनक, हैडकांस्टेबल बलजिन्द्र भी मौजूद रहे।
 
 
             
            