भाकियू ने टिकैत की पगड़ी उछालने की घटना पर रोष जताया, न्यायिक जांच मांगी
चरखी दादरी, 5 मई (हप्र) : टिकैत की पगड़ी उछालने के माला तूल पकड़ रहा है। भाकियू जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में सोमवार को बाढड़ा के सर छोटूराम किसान भवन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला व पगड़ी उछालने की घटना पर रोष जताया और न्यायिक जांच की मांग उठाई।
भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि देश के किसान व कमेरे वर्ग का अपमान है जिसे भाकियू किसी सूरत में सहन नहीं करेगी। यूपी सरकार ने जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार नहीं किया तो भाकियू राष्ट्रीय स्तर पर रोष प्रदर्शन करेगी।
यूपी में राकेश टिकैत की पगड़ी उछालना देश के अन्नदाता का अपमान है जिसकी न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर ओमप्रकाश उमरवास, रामौतार लाड, गिरधारी मोद, रणधीर हुई, सतबीर बाढड़ा, प्रताप हंसावास, करण सिंह, कमल हड़ौदी, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश, जगत सिंह बाढड़ा इत्यादि मौजूद रहे।
Haryana News: चरखी दादरी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 6 किलो सोना व नकदी चोरी