भाकियू ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
ग्राम सचिव द्वारा सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकने और जातिसूचक शब्द कहने का मामला तूल पकड़ गया। पीड़ित कर्मचारियों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन ने घरौंडा के एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाकियू ने मांग की कि कर्मचारियों का वेतन दिया जाए और ग्राम सचिव के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह घुम्मन की अगुवाई में मंगलवार को भाकियू और सफाई कर्मचारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां भाकियू ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सफाई कर्मचारी बलजीत का आरोप है कि उसे व उसकी भाभी बिमला को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला। वह कई बार अधिकारियों से मिल चुका है। बलजीत का कहना है कि सरपंच तो भुगतान करने के लिए तैयार है, लेकिन ग्राम सचिव अटका रहा है। वही सरपंच प्रतिनिधि राजबीर का कहना है कि ग्राम सचिव ने उसकी पुत्रवधु से रेज्युलेशन के बहाने खाली कागज पर साइन करवाए और उस पर लिख दिया कि सफाई कर्मचारी काम नहीं करते। ऐसे में ग्राम सचिव द्वारा लेटर हेड का गलत इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं जब ग्राम सचिव से कर्मचारी मिले तो इन्हें जातिसूचक शब्द कहे गए। किसान नेता सुरेंद्र सिंह घुम्मन का कहना है कि किसी भी सफाई कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कर्मचारियों ने भाकियू का दरवाजा खटखटाया है, इसलिए भाकियू अब इनके हकों की लड़ाई लड़ेगी। आज एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा गया है। यदि मांगाें को नहीं माना गया तो आंदोलन तेज किया गया।