भाकियू ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई
एक सप्ताह के भीतर राशन व अन्य सामग्री की पहली खेप भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के माध्यम से पंजाब में भेजी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान विशेष तौर पर मौजूद थे। बैठक के दौरान किसानों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की। रतनमान ने कहा कि चंडीगढ के किसान भवन में राहत सामग्री एकत्रित करने के लिए कैंप लगाया गया है।
इसकी निगरानी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे है। उन्होंने पंजाब के लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की जोरदार अपील की। गांव कोहंड के किसान मदन रावल को यूकों बैंक द्वारा परेशान किए जाने मामले को लेकर आने वाली 11 सितंबर को करनाल में प्रदर्शन करने के साथ साथ बैंक का पूतला फूंक कर रोष जाहिर किया जाएगा।
इसकें उपरांत करनाल के डीसी को ज्ञापन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सुरेंद्र बैनीवाल, शाम सिंह मान, नेकी राम गढ़ी बीरबल, सुरेंद्र सागवान, यशपाल राणा, जोगिंद्र बस्तली, रणजीत जलमाना सहित अन्य मौजूद रहे।