मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाकियू ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को किसान भवन में किया गया, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह घुम्मन ने की। पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से हुई...
Advertisement
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को किसान भवन में किया गया, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह घुम्मन ने की। पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से हुई तबाही को लेकर प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेंदारी लगाई गई।

एक सप्ताह के भीतर राशन व अन्य सामग्री की पहली खेप भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के माध्यम से पंजाब में भेजी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान विशेष तौर पर मौजूद थे। बैठक के दौरान किसानों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की। रतनमान ने कहा कि चंडीगढ के किसान भवन में राहत सामग्री एकत्रित करने के लिए कैंप लगाया गया है।

Advertisement

इसकी निगरानी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे है। उन्होंने पंजाब के लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की जोरदार अपील की। गांव कोहंड के किसान मदन रावल को यूकों बैंक द्वारा परेशान किए जाने मामले को लेकर आने वाली 11 सितंबर को करनाल में प्रदर्शन करने के साथ साथ बैंक का पूतला फूंक कर रोष जाहिर किया जाएगा।

इसकें उपरांत करनाल के डीसी को ज्ञापन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सुरेंद्र बैनीवाल, शाम सिंह मान, नेकी राम गढ़ी बीरबल, सुरेंद्र सागवान, यशपाल राणा, जोगिंद्र बस्तली, रणजीत जलमाना सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments