Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के चहुंमुखी विकास के शिल्पकार थे भजन लाल : कुलदीप बिश्नोई

Bhajan Lal was the architect of Haryana's all-round development: Kuldeep Bishnoi
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते उनके पुत्र व अन्य।-हप्र
Advertisement

हिसार, 3 जून (हप्र) : हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल हरियाणा के चहुंमुखी विकास के कर्णधार थे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मूख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल विरले इंसान थे, जिन्होंने सदैव समाज के गरीब, पिछड़े तथा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। भले ही वे आज हमारे बीच मौजूद नहीं है, परंतु जनता अपने महान नेता को सदैव अपने दिलों में जिंदा रखेगी।

पिछले 14 वर्षों में मुझे पारिवारिक, सामाजिक तथा राजनीतिक स्तर पर उनकी बहुत कमी महसूस हुई, परंतु एक अद्वितीय शक्ति के रूप में वे सदा मेरे साथ रहेंगे और उनके संस्कार मुझे लोगों के हितों के लिए संघर्ष करने की पे्ररणा देते रहते हैं।

Advertisement

14वीं पुण्यतिथि पर किया याद

कुलदीप बिश्नोई ने भजन लाल की 14वीं पुण्य तिथि पर आदमपुर स्थित उनकी समाधी पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम, विधायक रणधीर पनिहार ने भी भजन लाल की समाधी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया। चौ. भजन लाल की 14वीं बरसी पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने रक्तदान शिविर, हवन यज्ञ तथा गरीबों, बच्चों को फल वितरित करके उन्हें याद किया।

'चहुंमुखी विकास के लिये जाने जाते थे भजनलाल'

बिश्नोई ने कहा कि स्व. चौ. भजन लाल राजनीति में होते हुए भी सदैव सामाजिक रहे। विरोधियों को भी अपना बनाने की उनकी कला का हर कोई मुरीद था। विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के ओहदे पर रहते हुए उन्होंने समाज की 36 बिरादरी व प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान चहुंमुखी विकास करवाया। यही कारण है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ रही और उनके परिवार राज्य के हर क्षेत्र से न केवल चुनाव लड़े, बल्कि जीत भी दर्ज की। ऐसी महान शख्सियत सदियों में पैदा होती हैं।

कुलदीप ने कहा कि चौ. भजन लाल ने सत्ता में रहते प्रदेश की 36 बिरादरी के लिए एक समान विकास कार्य करवाए तथा राज्य के हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया। चाहे एसवाईएल के निर्माण का मामला हो या फिर प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ को पंजाब को सौंपने का फैसला, हर एक अंतरराज्यीय मसले पर चौ. भजन लाल ने हरियाणा प्रदेश की वकालत पूरे दमदार तरीके से की।

Advertisement
×