भज गोविन्दम्’ भजन संध्या : भक्तों को दिया ईश्वर को जानने का संदेश
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक भव्य भजन संध्या 'भज गोविन्दम्' का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या का मुख्य उद्देश्य भक्तों को ब्रह्मज्ञान की शाश्वत विधि से परिचित करवाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ...
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक भव्य भजन संध्या 'भज गोविन्दम्' का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या का मुख्य उद्देश्य भक्तों को ब्रह्मज्ञान की शाश्वत विधि से परिचित करवाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के चरण कमलों में वंदना सहित हुआ।
कार्यक्रम में संस्थान के संचालक एवं संस्थापक दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री जयंती भारती जी ने अपने प्रवचनों में भज गोविन्दम् के वास्तविक अर्थ को समझाते हुए बताया कि इसका अर्थ परमात्मा के नाम को बोलना या जपना मात्र नहीं है, बल्कि यह एक बहुत गहरा आध्यात्मिक विज्ञान है जो हमें ईश्वर के शाश्वत नाम से जुड़ने की प्रेरणा देता है। वह नाम जिसे मुख से नहीं बोला जा सकता बल्कि पूर्ण गुरु की कृपा से आत्मा की गहराइयों में ही सुना जा सकता है।
‘ब्रह्मज्ञान’ आधारित नियमित ध्यान द्वारा हम ईश्वर के अव्यक्त नाम से जुड़कर जीवन के परम लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रभु भक्तों में प्रसाद रूपी भंडारे का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर, मेयर सुमन बहमनी, प्रसिद्ध उद्योगपति देवेंद्र चावला, पूर्व मेयर मदन चौहान, गुरमेल सिंह, हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य राजेंद्र धीमान, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह नंदगढ़ आदि भी मौजूद रहे।

